म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे,
BENEFITS OF MUTUAL FUND , दोस्तों, आज MUTUAL FUND के इस सीरिज में हम जानेंगे – म्यूच्यूअल फण्ड के फायदों के बारे में, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से हमें क्या क्या लाभ मिलता है, और हम म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से किस तरह का फायदा उठा सकते है,
अब ऐसा नहीं है कि, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से सभी को, सिर्फ फायदे ही फायदे हो, इसके कुछ नुकसान भी है, इसलिए इस टॉपिक में हम म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से नुकसान या RISK के बारे में भी बात करेंगे,
Mutual Fund-Hindi Guide Part 1
Mutual Fund-Hindi Guide Part 2
BENEFITS OF MUTUAL FUNDS
Mutual Fund इन्वेस्टमेंट, करने के पीछे सबसे बड़ा कारण है, स्टॉक मार्केट निवेश के बारे में जानकारी की कमी, या समय की कमी, पूंजी की कमी और निवेश के जोखिम पर नियंत्रण,
इस तरह के बहुत से कारण होते है, जिनके कारण हम सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश करने के जोखिम से बचना चाहते है, और म्यूच्यूअल फण्ड की मदद से निवेश करना चाहते है, ताकि हम अपने निवेश पर बेहतर लाभ सके,
ऐसे में अगर बात की जाये BENEFITS OF MUTUAL FUND की तो, इसके बहुत सारे फायदे है, आइये कुछ प्रमुख Advantage of mutual fund की बात करते है,
Advantage of mutual fund
- स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट के ज्ञान और अनुभव का फायदा –
म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि, फण्ड को सँभालने वाले एक्सपर्ट के ज्ञान और अनुभव का फायदा हमें मिल जाता है,
खास तौर से जिनको स्टॉक मार्केट की कुछ भी जानकारी नहीं और वे अपने निवेश पर बेहतर लाभ कमाने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है, तो ऐसे में उनको म्यूच्यूअल फण्ड मेनेजर के ज्ञान और अनुभव का, उनके निवेश पर लाभ मिल जाता है,
- छोटी पूंजी निवेश का लाभ –
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश अगर SIP के माध्यम से हर महीने किया जा रहा है, तो ऐसे में 500 रूपये भी हर महीने भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया जा सकता है, और ऐसे में जिनके पास बचत के रूप में छोटी छोटी जमा हुई है, वे भी इस छोटी रकम को म्यूच्यूअल फण्ड की हेल्प से सही तरीके से निवेश की जा सकती है.
- DIVERSIFICATION का लाभ
म्यूच्यूअल फण्ड अपने आप में एक डाइवर्सिफाइड निवेश होता है, जहा MUTUAL FUND के OBJECTIVE के अनुसार अलग अलग इंडस्ट्रीज और सेक्टर वाइज स्टॉक में निवेश किया जाता है, और निवेशक को स्वभाविक रूप से DIVERSIFICATION का लाभ मिल जाता है,
खास तौर से जब हमारी निवेश की पूंजी कम है, फिर भी हम म्यूच्यूअल फण्ड की हेल्प से डायवर्सिफिकेशन का लाभ ले सकते है,
- समय की बचत
एक बार जब कोई निवेशक , म्यूच्यूअल फण्ड निवेश कर देता है, तो उसके बाद की जिम्मेदारी MUTUAL FUND मैनेजर की होती है, फण्ड हाउस और फण्ड मेनेजर इस बात का STUDY और एनालिसिस में अपना समय लगाते है कि किस स्टॉक में कब निवेश करना है और कब तक करना है,
इस तरह एक आम निवेशक, के समय की बचत हो जाती है, और वो अपना जॉब तथा बिज़नस आसानी से करता रहता है,और निवेश के देख रेख की जिम्मेदारी फण्ड हाउस की हो जाती है,
- ORGANISED MUTUAL FUND MARKET का फायदा
भारत में MUTUAL FUND एक WELL REGULATED और ORGANISED INVESTMENT MARKET है, जिसमे Ministry of finance, RBI, SEBI और स्टॉक मार्केट सभी शामिल है, और इस तरह म्यूच्यूअल फण्ड की मदद से, आम निवेशक को इस ORGANISED मार्केट में निवेश का लाभ मिल जाता है,
- निवेश की तरलता (LIQUIDITY)
तरलता से मतलब, किसी निवेश को CASH करने में लगने वाला समय,
किसी भी निवेश में लिक्विडिटी एक काफी महत्वपूर्ण बात होती है, क्योकि निवेश में LIQUIDITY की कमी से, कभी किसी अचानक पड़ने वाली जरुरत के समय वह निवेश काम नहीं आता या निवेश को सस्ते में बेचना पड़ता है, जिस से निवेशक को काफी नुकसान उठाना पड़ता है,
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का एक फायदा ये भी है कि निवेश की गई रकम को, म्यूच्यूअल फण्ड की पहले से निश्चित शर्तो के अनुसार हम आसानी से MARKET RATE पर बेच कर उसे CASH कर सकते है,
इस तरह MUTUAL FUND निवेश से हमें तरलता का भी लाभ मिलता है,
- जरुरत के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड चुनने का लाभ
आज म्यूच्यूअल फण्ड मार्केट में हजारो तरह के ऑफर उपलब्ध है, और नए नए ऑफर आते ही रहते है, ऐसे में एक निवेशक के पास बहुत सारे विकल्प होते है, और निवेशक अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, अपने लिए बेहतर फण्ड का चुनाव कर सकता है,
- TAX के लाभ
MUTUAL FUND से मिलने वाला DIVIDEND का लाभ TAX FREE होता है,इस तरह निवेशक को टैक्स फ्री निवेश का लाभ मिलता है,
साथ ही अलग अलग बहुत सारे ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर उपलब्ध है, जिसमे टैक्स बचाने की सुविधा, सरकार की तरफ से दी जाती है,
———
ये कुछ कॉमन Benefits of Mutual Fund है, इसके अलावा भी म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के अन्य बहुत सारे लाभ है,
और कुछ लाभ निवेशक के ऊपर भी निर्भर है कि एक निवेशक किसी निवेश से किस तरह का लाभ उठा रहा है,
आइये अब बात करते है, म्यूच्यूअल फण्ड के नुकसान की
DISADVANTAGE of MUTUAL FUND
- FUND MANAGER के जॉब CHANGE करने से होने वाला नुकसान
किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड का मैनेजर एक प्रमुख व्यक्ति होता है, जो निवेश के जोखिम और लाभ को अपने सूझबुझ से नियंत्रण करता है, अब ऐसे में म्यूच्यूअल फण्ड मेनेजर भी एक जॉब करने वाला व्यक्ति होता है, और अगर वो जॉब CHANGE करता है, या किसी अन्य कारण से फण्ड को बीच में छोड़ देता है, तो इस तरह के बदलाव से फण्ड के PERFORMANCE पे जो नेगेटिव नुकसान पड़ता है, उसका नुकसान आम निवेशक को भुगतना पड़ता है,
- नियंत्रण का अभाव
आप MUTUAL FUND मेनेजर को किसी तरह का सलाह नहीं दे सकते है, म्यूच्यूअल फण्ड मेनेजर को स्टॉक सेलेक्ट करने की पूरी आजादी होती है, ऐसे में एक निवेशक को अपने निवेश पर पूर्ण नियंत्रण का अभाव होता है, और हम सिर्फ इन्तेजार कर सकते है कि फण्ड मेनेजर अच्छा काम करे, जिस से कि हमें बेहतर लाभ मिल सके,
- MUTUAL FUND से लाभ कितना होगा, इसकी कोई GUARANTEE नहीं दी जाती
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में किसी तरह के लाभ की या FIXED RATE OF RETURN की गारंटी (guarantee) नहीं दी जाती है, और ऐसे में कभी कभी म्यूच्यूअल फण्ड या तो बहुत कम लाभ देते है, या नेगेटिव लाभ भी दे सकते है,
- म्यूच्यूअल फण्ड फीस का बोझ
म्यूच्यूअल फण्ड से होने वाले लाभ की कोई GUARANTEE नहीं होती, लेकिन उस फण्ड को मैनेज करने के लिए लगने वाली फीस पहले से तय होती है, और वो निवेश किए गए रकम से डेबिट होता रहता है,
- MUTUAL FUND ऑफर सेलेक्ट करने में असमंजस
आज मार्केट में इतने सारे म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर उपलब्ध है कि हम अक्सर बहुत असमंजस में होते है, और म्यूच्यूअल फण्ड को जल्दी सेलेक्ट नहीं कर पते – हमें ये पता नहीं चल पाता कि –कौन सा म्यूच्यूअल फण्ड निवेश हमारे लिए बेहतर होगा, और अक्सर हम अपने दोस्तों से या फाइनेंसियल एडवाइजर से या इन्टरनेट पर ये सवाल पूछते रहते है कि “कौन सा MUTUAL FUND हमारे लिए BEST है”
SUMMARY : BENEFITS OF MUTUAL FUND
BENEFITS OF MUTUAL FUND और DISADVANTAGE of MUTUAL FUND के इस पोस्ट के SUMMARY के रुप में ये कहा जा सकता है,
“म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के फायदे भी है और कुछ नुकसान भी,” ऐसे में अगर आपके पास म्यूच्यूअल फण्ड से बेहतर किसी और तरह का निवेश प्लान या निवेश का विकल्प मौजूद है, तो आप बेशक उस प्लान पे निवेश कर सकते है,
लेकिन मेरी पर्सनल राय ये है कि, “अपने निवेश पोर्टफोलियो का एक हिस्सा आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है”, और दूसरी बात-
किसी भी तरह के निवेश से पहले हमें अपने फाइनेंसियल प्लानिंग को ध्यान में रखना चाहिए, तभी हम बेहतर और मनचाहा लाभ कमा सकते है,
दोस्तों,अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो नीचे अपना कमेन्ट करना न भूले,
keep smiling, Keep learning and Keep Earning,
Best Knowledge