अपनी आमदनी कैसे बढ़ाई जाये ?
आमदनी क्या होता है, ये हमने पिछले पोस्ट में समझा था, अगर आपने वो पोस्ट नहीं पढ़ा तो उसे जरुर पढ़े –
आमदनी का सही अर्थ क्या होता है ?
आइए आज के इस पोस्ट में हम इस बात को समझने की कोशिस करते है कि – आमदनी कैसे बढाई जाये,
आइए जानते है – आमदनी बढाने के अलग अलग तरीको के बारे में –
- नौकरी में बदलाव (Change Job)
- एक्स्ट्रा इनकम के लिए नौकरी के अलावा काम करना
- खाली समय में कुछ और एक्स्ट्रा काम करके पैसे कमाना
- ऑनलाइन बिज़नस से पैसा कमाना
- बैंक में पैसे जमा करके व्याज के रूप में आमदनी कमा कर
- बचत के पैसे का निवेश करके उसपे मिलने वाले लाभ से
- अपने कर्जो और खर्चो में कमी लाकर
- निवेश की योजना बनाकर
- सही तरह से पैसे को काम पर लगाकर जहा से आप पैसे से पैसे बनाना सिख सके
मै इस पोस्ट को डिटेल में अपडेट करता रहूँगा,
फ़िलहाल आपको ये समझना चाहिए कि – दुनिया में लोग एक्टिव इनकम के ऊपर ही ज्यादा काम करते है, और पैसिव इनकम की बिलकुल कम ही बात की जाती है
Ye tarika karke dekh chuka hu. Bahut hi slow process hai.