आलसी गधा– निवेश में जल्दबाजी करने से बचे
आलसी गधा, पंडित विष्णु शर्मा द्वारा लिखी गई पंचतंत्र की छोटी छोटी कहानिया हम सभी को बचपन से ही बहुत अच्छी लगती है,
चाहे सामान्य जीवन की बात हो या निवेश की –इन छोटी छोटी कहानियो से जीवन को बेहतर बनाने की बहुत बड़ी बड़ी सिख मिल जाती है,
निवेश के पंचतंत्र कहानियो की इस सीरिज में SHAREMARKETHINDI.COM की तरफ से आज हम एक ऐसी ही कहानी के बारे में बात करने जा रहे है,
कहानी का नाम है – आलसी गधा
आलसी गधा
एक धोबी के पास के पास चार गधे थे, जिनको वह रोज खिलाता और काम पर लेके जाता था, उसमे से एक गधा ज्यादा खाता था और सो जाता था,
धोबी इस आलसी गधे से तंग आ चूका था, जो सिर्फ खाता और सो जाता था, इसलिए उसने उस गधे को बेचने का फैसला किया,
एक किसान जो गधा खरीदना चाहता था, वह आया और उस मजबूत दिखने वाले गधे को खरीदने का फैसला किया,
लेकिन किसान बहुत समझदार था, उसने धोबी से कहा – मै इस गधे को खरीदने से पहले कुछ दिन अपने पास रखूँगा, अगर मुझे ठीक लगा तो ही इसे खरीदूंगा,
धोबी ने कहा – ठीक है, और गधे को किसान को दे दिया,
लेकिन गधा तो गधा ही था, वह किसान के घर भी खाता था और सो जाता था, और फिर किसान ने उस गधे की इस आलसीपन को देखकर उसे वापस धोबी को दे दिया, और बोला – ये गधा एकदम बेकार है, सिर्फ खाता है और सोता है, मुझे ऐसे गधे को बिल्कुल नहीं खरीदना,
और इस तरह किसान जल्दबाजी ना कर के उस आलसी गधे को ना खरीद कर, अपना नुकसान करने से बच जाता है,
दोस्तों- इस कहानी की सीख है – “किसी भी सौदे में बहुत जल्दबाजी न करे”
यानी – किसान की तरह किसी सौदे में बिना सोचे समझे जल्दबाजी में फैसले न ले, नहीं तो आपको भी काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है,
आलसी गधा–सीख
ठीक इसी तरह, स्टॉक मार्केट या किसी निवेश में जब हम किसी तरह की जल्दबाजी करते है, और बिना सोचे समझे HIGH RETURN की आशा में कोई INVESTMENT कर देते है, तो हमें भी बहुत बड़े बड़े LOSS उठाने पड़ते है,
दोस्तों,
उम्मीद करता हु, इस छोटी सी कहानी से आपको ये समझ आया होगा कि –
किसान की तरह समझदारी से काम लेते हुए किसी निवेश से पहले, उस निवेश के बारे में पूरी छानबीन और एनालिसिस करके ही, निवेश करना चाहिए,
क्योकि दोस्तों ये भी कहा गया है – हर चमकती चीज सोना नहीं होती,
दोस्तों, बचत, निवेश और स्टॉक मार्केट से समबन्धित बहुत सारी जानकारी आप हमारी इस ब्लॉग और वेबसाइट SHAREMARKETHINDI.COM पर पढ़ सकते है,
निवेश से जुड़े कुछ और छोटी छोटी कहानीया –