फाइनेंसियल टिप्स (financial Tips)
फाइनेंसियल टिप्स का ये स्पेशल आर्टिकल खास तौर से उन सभी के लिए है, जिनकी उम्र अभी 25 साल से 35 साल के बीच में है,
25 से 35 साल की उम्र एक बहुत ख़ास उम्र होती है, इस उम्र में अब आप ना तो बच्चे रहते है, और न ही बहुत बड़े भी होते है,
इस उम्र में कुछ लोगो की शादिया हो चुकी होत्ती है, और कुछ लोगो के बच्चे भी हो चुके होते है और कुछ लोग बच्चे की प्लानिंग भी करते है और कुछ लोग अपनी शादी बस करने ही वाले होते है ,
यही वह उम्र होती है,जब आपको अपने माँ बाप के सामने यह दिखाना होता है कि –
आप आर्थिक रूप से निर्भर हो चुके है, और आप शादी के बाद अपनी खुद की फॅमिली की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है,
और इसी उम्र में कुछ ऐसे फाइनेंसियल मिस्टेक होते है, जिसका असर इन्सान की पूरी जिदंगी पर पड़ जाता है, इस उम्र में आदमी जहा सेट हो जाता है, उसे 35 की उम्र के बाद छोड़ना नहीं चाहता,
एक कहावत है –
जब वक्त होता है तो अकल नहीं होती और जब अकल आती है तो वक्त बहुत कम होता है
और यही हमारे फाइनेंसियल समझदारी के साथ भी होता है,
हम से ज्यादातर लोगो में अक्सर करियर की शुरुआत के समय फाइनेंसियल समझ की कमी होती है, और जिसके कारण हम कई गलत फाइनेंसियल डिसिजन ले लेते है, जिनका अफसोस हम उम्र बीतने के बाद करते है, –
तो मैं आपको आज इस पोस्ट में ऐसे दस बाते बताने जा रहा हु जो आपके फाइनेंसियल समझ को बहुत बढ़ा सकती है, और आपको फाइनेंसियल मिस्टेक करने से बचा सकती है और इस विडियो के MESSAGE को सही तरह से समझने से आपका बहुत सारा समय और पैसा बच सकता है, और आप आर्थिक रूप से काफी सक्सेसफुल हो सकते है,
तो चलिए जानते है – वो दस फाइनेंसियल टिप्स की बाते, जो आपको जरुर जानना चाहिए,
सबसे पहली फाइनेंसियल टिप्स है –
1. पर्सनल फाइनेंस के ऊपर कण्ट्रोल और पैसे बचत का सही तरीका,
पर्सनल फाइनेंस का मतलब है अपने पैसे को सही तरह मैनेज करना ताकि आप किसी तरह की आर्थिक समस्या में ना फसे, साथ ही अगर पैसे की बचत के बेस्ट तरीके के बात की जाये तो
पैसे की बचत का सबसे बेहतर तरीका है –
INCOME (SALARY) – SAVING (AT LEAST 10%) = EXPENSES
यानि आमदनी के १० % हिस्सा जो आप बचत करना चाहते है, उसे सबसे पहले आपको अलग रखना होगा, और बाकी बचे हुए पैसे आपको अपने उपयोग में लाना चाहिए,
और इसके बाद समझदारी की दूसरी फाइनेंसियल टिप्स है –
2.अपने बचत के पैसे का सुरक्षित निवेश,
आप जो पैसे बचत करना शुरू करे, उन पैसो की सुरक्षा करना आपकी पहली जिम्मेदारी होती है, ताकि वह पैसे कम ना हो और साथ ही इन पैसो का उपयोग किसी सुरक्षित निवेश में जरुर करे
जैसे की वारेन बफे ने कहा है –
सुरक्षित निवेश के दो नियम है –
-
NERVER LOOSE YOUR MONEY
-
ALWAYS REMEMBER RULE NO. 1
और इसलिए आपके बचत के पैसे का सुरक्षित निवेश करना आपकी दूसरी सबसे बड़ी फाइनेंसियल समझदारी है,
और अब तीसरा फाइनेंसियल टिप्स है –
3. POWER OF COMPOUNDING को समझना
पॉवर ऑफ़ COMPOUNDING को दुनिया का आठवा अजूबा कहा जाता है, फाइनेंस की दुनिया में इस नियम को समझने के बाद ही आप एक अच्छे निवेशक बन सकते है –
पॉवर ऑफ़ कोम्पौन्डिंग में समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, और इसलिए करियर की शुरुआत में जब आपको इस पॉवर ऑफ़ कोम्पौन्डिंग का महत्व पता होता है तो आप इसका उपयोग लम्बे समय में करके बहुत सारा धन बना सकते है,
जैसे – मान लीजिए आज आपकी उम्र 25 साल है और आप 60 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते है और इसके लिए आपने हर महीने अपनी इनकम से 2000 रूपये निवेश करना शुरू करते है, जिसमे 15% का कोम्पौन्डिंग लाभ मिलता है, तो 35 साल के बाद यानी आपकी उम्र जब 60 साल का हो जाने पर , आपका ये हर महीने का २००० रूपये का रकम 15% CAGR लाभ से हो जायेगा – 2 करोड़ 28 लाख 29 हजार,
कोम्पौन्डिंग का लाभ उठाने के लिए आपको लम्बे समय के लिए निवेश करना होता है, जैसा इस एक्साम्प्ल में हमने देखा 35 साल में २००० रूपये हर महीने जमा किया गया रकम कैसे १५ % सालाना लाभ से कैसे सवा दो करोड़ रूपये से भी ज्यादा बन जाता है ,
और अब चौथा फाइनेंसियल टिप्स है –
4. अलग अलग INCOME TYPE को समझना
हमें स्कूल में और बचपन से एक ही चीज सिखया जाता है, पैसा कमाने के लिए काम करना पड़ता है, मेहनत करना ही पड़ता है,
जबकि दुनिया में तीन तरह के इनकम होते है – एक्टिव इनकम, जिसके लिए आपको एक्टिव रूप से काम करना पड़ता है जैसे नौकरी,और सिंगल हैंडलिंग व्यापर,
और दूसरा INCOEME होता है – PASSIVE इनकम, इस इनकम के लिए आपको काम नहीं करना पड़ता है, बल्कि आपने जो सिस्टम बनाया होता है, वह सिस्टम काम करता है और आपको बैठे बिठाये पैसे देता है
जैसे – किराये से मिलने वाला इनकम, किताब लिखने से मिलने वाली रोयल्टी, एफिलिएट मार्केटिंग इनकम और इन्टरनेट वेबसाइट ब्लॉग से होने वाला इनकम, और ऐसे बिज़नस से होने वाला इनकम जहा आपका होना जरुरी न हो, उसे पैसिव इनकम कहा जाता है,
और तीसरा होता है – पोर्टफोलियो इनकम, जो आपको अलग अलग तरह के निवेश से प्राप्त होता है जैसे – स्टॉक बांड और म्यूच्यूअल फण्ड या बैंक फिक्सD डिपाजिट से होने वाला इनकम,
आपको हमेशा Active Income के साथ साथ और दुसरे और तीसरे इनकम के बारे में भी काम करते रहना चाहिए,
और अब पांचवा फाइनेंसियल टिप्स है –
5. BUDGET बनाना
बजट का मतलब ये होता है कि – आप अपनी जरुरत पर सही ढंग से पैसे खर्च करके, फिजूलखर्ची से बचे, ताकि आप हर महीने के अंत में आने वाली पैसे की परेशानियों से बच सके,
बजट क्या होता है और इसे कैसे बनाये , इसके बारे में मैंने पहले ही डिटेल में एक डिटेल लेख लिखा हुआ हुआ है, आप उसे यहाँ क्लीक करके पढ़ सकते है – बजट
इसके बाद और अब छठवा फाइनेंसियल टिप्स है –
6. EMERGENCY FUND बनाना
इमरजेंसी फण्ड की व्यस्था इसलिए की जाती है, कि हमे किसी भी तरह की इमरजेंसी को अच्छे से हैंडल कर सके और कर्ज या उधार मांगने से बच सके,
इमरजेंसी फण्ड क्या होता है और इसे कैसे बनाये , इसके बारे में मैंने पहले ही डिटेल में एक डिटेल लेख लिखा हुआ हुआ है, आप उसे यहाँ क्लीक करके पढ़ सकते है – EMERGENCY FUND
इसके बाद और अब सातवा फाइनेंसियल टिप्स है –
7. INSURANCE POLICY
INSURANCE के बारे में आप पहले से जरुर जानते होंगे, लेकिन आप इसके महत्व को अक्सर भूल जाते होंगे, इसके महत्व का पता तभी चलता है, जब अचानक कोइ दुर्घटना हो जाये , और परिवार के कमाने वाले की मृत्यु हो जाये,
ऐसे में समय में अगर बिमा नहीं है, तो उस परिवार के ऊपर क्या गुजरेगा, इसके बारे में सोच के भी रूह काप जाता है,
बिमा निवेश नहीं होता है,
और इसलिए बिमा आपको किसी तरह के जान माँल के नुक्सान से बचने के लिए जरुर करना चाहिए, बिमा का सबसे सुद्ध रूप है – TERM PLAN
और इसलिए जब भी कोई जीवन बिमा ले , तो ये सुनिश्चित करे कि आपने टर्म प्लान ही लिया है,
इसके आलावा पुरे परिवार के लिए हेल्थ बिमा पालिसी लेना भी बहुत जरुरी हो जाता है, क्योकि आज कल हॉस्पिटल के खर्च बहुत ही ज्यादा होते है, और ऐसे में हेल्थ की कोई भी समस्या आपके पुरे बजट को बिगाड़ सकती है, इसलिए टर्म प्लान बिमा के साथ हेल्थ बिमा भी जरुर लेना चाहिए,
बिमा के बारे में एक और खास बात जो आपको ध्यान में रखना चाहिए कि – बिमा जितनी कम उम्र में लिया जाता है, इसकी फीस यानि प्रीमियम उतना ही कम होता है,
और इसलिए करियर की शुरुआत में ही बिमा की सुरक्षा ले लेना आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है,
याद रखीए – बीमा की जब जरूरत होती है तब नहीं लिया जा सकता,
इसके बाद और अब आठवा फाइनेंसियल टिप्स है –
8.अच्छे कर्ज और बुरे कर्ज की समझ –
कर्ज लेना अच्छी बात नहीं होती है, लेकिन कर्ज हमेशा बुरा नहीं होता है , कर्ज दो तरह के होते है – एक अच्छा कर्ज और एक बुरा कर्ज
अच्छे और बुरे कर्ज में सबसे बड़ा फर्क ये होता है कि –
अच्छे कर्ज के कारण आपकी आमदनी बढ़ जाती है, आपका cash flow बढ़ जाता है,
लेकिन बुरे कर्ज के कारण आपकी आमदनी कम हो जाती है, और आपके पास cash flow नहीं बढ़ता है,
और इसलिए आपको अच्छे कर्ज लेकर, अपनी सम्पतियो को बढ़ाना चाहिए और अपनी इनकम को बढ़ाना चाहिए,
और इसके बाद नौवा फाइनेंसियल टिप्स है –
9.फाइनेंसियल प्लानिंग करना,
फाइनेंसियल प्लानिंग से मतलब है कि – हमारी जिन्दगी में जो सबसे बड़े खर्च होते है – उनके लिए पहले से ही पैसे कहा से आयेंगे इस बात की प्लानिंग करना और उसपे काम करना जैसे – शादी का खर्च, घर बनाने का खर्च, गाडी लेने का खर्च, बच्चो की पढ़ाई का खर्च, हॉलिडे और रिटायरमेंट , फाइनेंसियल फ्रीडम, आदि के लिए बचत और निवेश का उपयोग करके एक फण्ड बनाना ,
और दसवा लेकिन फाइनेंसियल टिप्स है –
10.इन्वेस्टमेंट के बारे सीखना,
इन्वेस्टमेंट का मतलब है – ऐसी संपतिया बनाना जिस से आपको आमदनी हो, जिस से आपके पास CASH फ्लो आये, इन्वेस्टमेंट एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है , जिसमे आप पैसे से पैसा कमाना सीखते है,
अगर आप कम उम्र से इन्वेस्टमेंट के बारे में सीखना और समझाना शुरू कर देते है तो उम्र बढ़ने के साथ इन्वेस्टमेंट के बारे में आपका ज्ञान अनुभव और कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है, और फिर आप बहुत आसानी से पैसे से पैसा बना सकते है,
तो दोस्तों ये थी वो दस फाइनेंसियल समझदारी की बाते जो , वैसे तो हर इंसान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन खास तौर से ये बाते 25 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले यंग जनरेशन और 30 और 35 साल की उम्र में अपने करियर में संघर्ष कर रहे सभी दोस्तों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण ताकि वह कुछ बड़े मिस्टेक से बच सके और फाइनेंसियल फ्रीडम को हासिल कर सके,
तो दोस्तों,
आशा करता हु आपको ये पोस्ट फाइनेंसियल टिप्स आपको जरुर पसंद आया होगा,
अपने सुझाव , सवाल और विचार आप नीचे कमेंट में लिख सकते है,
पोस्ट पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Nice information. Your way of explanation is very good.