म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की शुरुआत कम से कम कितने रूपये से की जा सकती है ?
आज के इस पोस्ट में, मै आपसे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से जुड़े कुछ ऐसे ही बुनियादी सवालों और उसके जवाब के बारे में आपसे बात करूँगा,
म्यूच्यूअल फण्ड निवेस से जुड़ा पहला प्रश्न
-
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की शुरुआत कम से कितने रूपये से की जा सकती है ?
इस प्रश्न का बहुत सिम्पल सा जवाब है – कि अगर आप हर महीने SIP के माध्यम से निवेश करना चाहते है तो कम से कम 500 रूपये से हर महीने से निवेश की शुरुआत कर सकते है,
और अगर आप ONE TIME म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश में LUMP SUM निवेश करना चाहते है तो आपको फण्ड के नियम के अनुसार कम से कम 5000 रूपये से निवेश की शुरुआत कर सकते है,
ध्यान देने वली बात ये है कि – आज बाजार में 2 हजार से भी ज्यादा म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम उपलब्ध है, और हर फण्ड में कुछ बुनियादी बातो को छोड़ कर काफी फर्क होता है, और ऐसे में जरुरी नहीं कि आपको हर फण्ड में sip निवेश करने के कम से कम सिर्फ ५०० रूपये ही चहिए, या लम्प सम में सिर्फ ५ हजार ही निवेश कर सकते है,
बल्कि – आप उस पर्टिकुलर फण्ड में दिए निवेश के ऑफर डॉक्यूमेंट के अनुसार ही आप ये फैसला कर सकते है कि आपको छोटा बड़ा कम से कम कितना निवश करना है और कब तक करना है,
और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश शुर करने से पहले –
जरूरतइसलिए आप जिस फण्ड में निवेश करना चाहते है उस फण्ड के ऑफर डॉक्यूमेंट में आप चेक कर सकते है कि आपको उस फण्ड में निवेश के लिए
बेहतर जवाब और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से पहले आपके लिए मेरी बेहतर सलाह यही है कि – सबसे पहले आप अपनी फाइनेंसियल जरूरत को ध्यान में रखते हु अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड का चुनाव करिए, और फिर आप उस फण्ड के डिटेल पढने पर समझ पाएंगे कि –
आपको उस पर्टिकुलर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले कम से कम कितने पैसे की जरूरत होगी,
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से जुड़ा पहला प्रश्न
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से कितना लाभ या व्याज मिल सकता है ?
तो इसके लिए सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि – म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश पर व्याज का लाभ नहीं मिलता है,
यानि
म्यूच्यूअल फण्ड में जमा पैसे अपर किसी तरह का व्याज नहीं मिला,
बल्कि म्यूच्यूअल फण्ड निवेश से हमें दो मुख्य लाभ मिलते है –
पहला – पूंजीगत लाभ (जब हमारे निवेश की कीमत बढ़ जाती है )
दूसरा – लाभांश का लाभ (डिविडेंड इनकम )
म्यूच्यूअल फण्ड में जब कंपनी अपने लाभ की घोषणा करती है,, तो डिविडेंड के रूप में ख़रीदे गए शेयर की अनुपात में ही कंपनी द्वारा दिए लाभ के बराबर का ही लाभ प्राप्त होता है,
इसे भी पढ़े –
- MUTUAL FUND – हिंदी गाइड पार्ट -1
- History of Mutual Fund – हिंदी गाइड पार्ट -2
- म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे -हिंदी गाइड पार्ट -3
- म्यूच्यूअल फण्ड कैसे बनाया जाता है- हिंदी गाइड पार्ट -4
- म्यूच्यूअल फण्ड में NAV क्या होता है ? हिंदी गाइड पार्ट -5
- Types of Mutual Fund- हिंदी गाइड पार्ट 6
- म्यूच्यूअल फण्ड में जमा पैसा कैसे निकाले -हिंदी गाइड पार्ट 7
- Ways to Invest in Mutual Fund – निवेश के तरीके
- Lump sum investment in mutual fund
- Mutual fund investment शुरुआत करने के STEPS
- म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश ऑफर डाक्यूमेंट्स