म्यूच्यूअल फण्ड क्या कैसे
म्यूच्यूअल फण्ड क्या कैसे में हम म्यूच्यूअल फण्ड से समबन्धित आम आदमी और एक नए निवेशक के मन में आने वाले कुछ ऐसे सवाल और उसके जवाब जानने की कोशिश करेंगे, जो एक निवेशक के तौर पर हमें जरुर जानना चाहिए,
म्यूच्यूअल फण्ड से समबन्धित सवाल जवाब (Mutual Fund Question –Answers)
म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है?
म्यूच्यूअल फण्ड निवेश का एक ऐसा सिस्टम है, जिसमे बहुत सारे छोटे बड़े निवेशको का पैसा एक जगह म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी द्वारा एकत्रित किया जाता है, और इकठ्ठा किया गया पैसा उस म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर बनाने के उद्देश्यों के अनुसार एक निवेश के एक्सपर्ट व्यकित ( फण्ड मैनेजर ) द्वारा निवेश के अलग अलग विकल्पों जैसे कि – स्टॉकस, बांड्स, में निवेश किया जाता है,
और इस तरह निवेश से मिलने वाले लाभ को उन सभी निवेशको को उसी अनुपात में बाट दिया जाता है, जिस अनुपात में उन्होंने उस म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया है,
जैसे – SBI MUTUAL FUND एक म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी है, जिसके पास कई अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर है, और अगर SBI के किसी म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर में कुल 1 करोड़ रूपये निवेशको द्वारा जमा किए जाते है, तो ऐसे में SBI उस म्यूच्यूअल फण्ड के कुल रकम को यूनिट में बाट देता है, जैसे 10 रूपये का 1 यूनिट, और कुल यूनिट हो जाते है 10 लाख और इस तरह अगर मैंने उस म्यूच्यूअल फण्ड अगर 10 हजार रूपये निवेश करता हु तो, उसके बदले मुझे 10 रूपये एक यूनिट के हिसाब से उस म्यूच्यूअल फण्ड का मुझे कुल 1000 यूनिट मिल जायेगा,
और अगर पहले साल इस म्यूच्यूअल फण्ड को 10 लाख रूपये का फायदा होता है, तो उस 10 लाख रूपये को 10 लाख यूनिट में यानी 1 रूपये प्रति यूनिट में बाटा जायेगा, और इस तरह हर यूनिट का भाव 1 रूपये से बढ़ जायेगा, जो पहले 10 रूपये था, 1 रूपये का लाभ मिलने से उसका मुल्य अब 11 रूपये प्रति यूनिट हो जायेगा,
और चुकी मैंने 10 हजार रूपये निवेश किये थे जिसके बदले मुझे 1 हजार यूनिट मिले थे, तो 1 साल बाद अब मेरे निवेश की कुल कीमत हो जाएगी 11 रूपये X 1000 यूनिट = 11 हजार,
अगर मै अपने म्यूच्यूअल फण्ड यूनिट को बेचता हु तो मुझे कुल फायदा होगा 11 हजार – 10 हजार = 1 हजार
MUTUAL FUND में निवेश पर हमें लाभ किस किस तरह से मिलता है?
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से हमें दो तरह का लाभ मिलता है,
- पूंजी में वृद्धि (Capital Appreciation)
- DIVIDEND के रूप में आय,
भारत का पहला म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है?
भारत का पहला म्यूच्यूअल फण्ड है – UTI जिसका पूरा नाम है UNIT TRUST OF INDIA, और 1964 में US-64 के नाम से पहला म्यूच्यूअल फण्ड भारत में शुरू हुआ था,
https://www.amfiindia.com/research-information/mf-history
भारत की प्रमुख म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी कौन कौन सी है?
भारत की सबसे प्रमुख म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी है –
प्रमुख बैंक (म्यूच्यूअल फण्ड ) ICICI, HDFC, AXIS, SBI, CANERA BANK, BANK OF INDIA,
प्रमुख घरेलु संस्था – GIC, LIC, IDBI,
प्रमुख विदेशी संस्था – ALLIANCE, MORGAN STANLEY, TEMPLETON,
प्राइवेट संस्था – KOTHARI PIONEER, DHFL,
आप पूरी लिस्ट यहाँ पर चेक कर सकते है – विकिपेडिया
https://en.wikipedia.org/wiki/Mutual_funds_in_India
भारत में कुल कितनी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी और उनके कितने ऑफर है?
भारत में 45 म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी है, और उनके कुल 2000 से भी ज्यादा म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर बाजार में उपलब्ध है,
https://coin.zerodha.com/funds
भारत में म्यूच्यूअल फण्ड किसके अंडर काम करती है?
भारत में म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी SEBI (SECURITIES EXCHANGE BOARD OF INDIA) के अन्दर काम करती है, और SEBI से रजिस्टर्ड होने के बाद ही कोई म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी लोगो से निवेश का पैसा ले सकती है,आप SEBI की वेबसाइट पर म्यूच्यूअल फण्ड के ऑफर को चेक कर सकते है,
सेबी म्यूच्यूअल फण्ड लिस्ट
https://www.sebi.gov.in/sebiweb/other/OtherAction.do?doRecognisedFpi=yes&intmId=23
हे दोस्त, अगर आपके मन में म्यूच्यूअल फण्ड क्या कैसे से समबन्धित कोई भी सवाल है, तो आप नीचे अपना कमेंट में अपना सवाल जरुर लिखे, मै जल्द से जल्द आपको जवाब देने की कोशिश करूँगा,
थैंक्स फॉर रीडिंग,
MUTUAL FUND – हिंदी गाइड पार्ट -1
History of Mutual Fund हिंदी गाइड
Types of Mutual Fund- हिंदी गाइड