फाइनेंसियल प्लान की जरुरत (Need of Financial Planning

फाइनेंसियल प्लान की जरूरत Need of Financial Plan in Hindi

Zerodha

फाइनेंसियल प्लान की जरूरत

फाइनेंसियल प्लान की जरूरत , ये एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है, क्योकि आप या मै हम अपनी लाइफ में जो भी आर्थिक क्रियाये (economic activity)- जैसे नौकरी, पेशा , या बिज़नस करते है, हम अपनी आवश्यकता नुसार पैसे कमा सके और फाइनली हम सभी का मुख्य मकसद यही होता है कि –

हमारी आर्थिक जरूरते (financial Needs) (जैसे – दैनिक जीवन यापन की जरुरत, घर, बच्चो की शिक्षा, शादी, रिटायरमेंट, स्वास्थ्य सबंधी जरूरते आदि  समय से पूरी हो जाये, और हमें कम से कम आर्थिक समस्या हो,

अब ऐसे मे आर्थिक जरूरते, समय से और बिना किसी खास चिंता के पूरी हो जाये, इसके लिए जरुरी है कि – हम अपनी जिन्दगी का आर्थिक नियोजन ( Financial Plan) बनाये, और उस योजना यानि प्लान के अनुसार अनुशाषित तरीके से चले,

फाइनेंसियल प्लान की जरूरत को समझने से पहले हमारे लिए ये भी समझना जरुरी है कि आखिर Financial Plan क्या है? और फिर जानेंगे कि हम सभी की लाइफ फाइनेंसियल प्लान की जरूरत इतना इम्पोर्टेन्ट क्यों है ?

फाइनेंसियल प्लान क्या होता है ?(What is Financial Plan)

जैसे मैंने पहले कहा, हर व्यकित की कुछ फाइनेंसियल जरुरत होती ही होती है, और उन्ही फाइनेंसियल जरूरतो को पूरा करने के लिए, जो प्लान यानि योजना बनाई जाती है, उसे फाइनेंसियल प्लान कहा जा सकता है,

दुसरे, शब्दों में,

फाइनेंसियल प्लान , एक ऐसा प्लान होता है, जो हमारी आज की फाइनेंसियल हालत को ध्यान में रखते हुए, हमें वहा तक पहुचने की एक लगभग निश्चित योजना बताता है, जहा हम आर्थिक रूप से यानि फाइनेंसियली पहुचना चाहते है,

जैसे – आज मेरी इनकम है – 15 हजार रूपये, लेकिन मुझे पता है कि ५ साल बाद मुझे कम से 35 हजार रूपये के इनकम की जरूरत होगी, तो अब मुझे एक फाइनेंसियल प्लान की जरूरत होगी, जो मुझे अगले 5 सालो में मेरी इनकम को 15 हजार से 35 हजार रूपये पहुचाने में मेरी मदद कर सके,

इसके आलावा मान लीजिए कि, कुछ कॉमन फाइनेंसियल जरूरते कुछ इस प्रकार से हो सकती है –

  1. अपना घर, अगले ५ साल के पूरा होने तक.
  2. एक गाडी खरदीने का लक्ष्य,
  3. बच्चे की शिक्षा के लिए हर महीने लगने वाले लगने वाली रकम
  4. बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए, एक साथ बड़ी रकम की जरूरत,
  5. अपने फॅमिली के स्वास्थ्य में लगने वाले बड़े खर्च,
  6. बेटी की शादी के लिए लगने वाली बड़ी रकम,
  7. अपने रिटायरमेंट के बाद के खर्च के लिए बड़े रिटायरमेंट फण्ड की जरूरत ,
  8. देश या विदेश भ्रमण में लगने वाले एक बड़े अमाउंट की जरूरत

इसी तरह की बहुत सारी फाइनेंसियल जरूरते हो सकती है, अब यह हर व्यक्ति के साथ अलग अलग हो सकता है, अब इन सभी जरुरतो को पूरा करने के लिए हम कुछ न कुछ एक योजना की जरुरत होती है,

अब क्योकि हम, अपने आर्थिक लक्क्ष्यो की पूर्ति के लिए योजना बना रहे है, इसलिए इस तरह की योजना को आर्थिक योजना और अंग्रेजी में फाइनेंसियल प्लान कहते है,

फाइनेंसियल प्लानिंग की जरूरत क्यों है ? (Need of Financial Plan)

आइये, फाइनेंसियल प्लान को समझने के बाद , इस बारे में बात करते है कि – आखिर फाइनेंसियल प्लान की जरूरत क्यों है?

तो इसका जवाब है, अंग्रेजी में कहावत है –

if you are not planning, it means you are planning to fail,

जिसका हिंदी में अर्थ है –

अगर आप अपने कार्य को पूरा करने की योजना नहीं बना रहे है, तो इसका मतलब है, कि आप उस कार्य में फ़ैल होने की योजना न चाहते हुए बन जाती है,

तो, इस कहावत से सीधा सीधा अपने फाइनेंसियल प्लान बनाने के सम्बन्ध में देखा जाये, तो इसका मतलब यही होता है कि –

अगर मै या आप अपने जीवन के आर्थिक लक्ष्यों (financial goals) को पूरा करने के लिए कोई योजना नहीं बना रहे है, तो इसका मतलब है हम न चाहते हु, अपने आर्थिक लक्क्ष्यो को पुरा करने में फ़ैल होने की योजना तो बना ही ले रहे है,

तो इसलिए, हम सभी को फाइनेंसियल प्लान, प्राथमिकता के साथ जरुर बना लेनी चाहिए,

अगर जरूरत पड़े तो आप किसी फाइनेंसियल सलाहकर की भी हेल्प ले सकते है, अथवा आप इसे खुद भी कर सकते है,

इसके आलावा मै आपको किसी और पोस्ट में इस बात को जरूर बताऊंगा कि फाइनेंसियल प्लान कैसे बनाते है,

 

इसे भी पढ़े-

फाइनेंसियल प्लान क्या है ?

१० बेहतरीन फाइनेंसियल टिप 


 आशा है,

इस पोस्ट से आप समझ पाए होंगे कि फाइनेंसियल प्लान क्या होता है,  और फाइनेंसियल प्लानिंग की जरूरत क्यों है, इस पोस्ट के बारे में अपने सुझाव, सवाल और विचार को नीचे कमेंट करके पूछ सकते है,

पोस्ट पूरा पढने के लिए,

आपका धन्यवाद..

Keep learning …keep growing…

 

5 Paisa

2 Comments

  1. Naresh Dhami October 3, 2018
  2. Thakur Aman Singh October 3, 2018

Comment on This Post

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.