इनकम क्या होता है?
इनकम का हिंदी अर्थ होता है – आमदनी
अगर हम एक आम आदमी की भाषा में कहें तो,
जो भी पैसा हमारे पास आता है वह हमारा इनकम होता है,
इनकम की परिभाषा
इनकम वह पैसा है जो हमे लगभग निश्चित मात्रा में एक निश्चित समय के अंतराल पर मिलता रहता है,
(Income is that money which is consistent in terms of amount and in terms of frequency.)
हम अपने पास किसी भी माध्यम से आने वाले पैसो को तभी Income मानते हैं जब हमारे पास आने वाला पैसा लगभग पहले से अनुमानित निश्चित मात्रा में , निश्चित समय के अंतराल पर हमे लगातार मिलता रहता है,
जैसे – जॉब से मिलने वाली सैलरी, बैंक में जमा पैसे से मिलने वाला व्याज, पेंशन की रकम, व्यापर में होने वाला प्रॉफिट भी income होता है, क्योकि व्यापर में मिलने वाले लाभ की मात्रा को निश्चित समय अंतराल पर अनुमानित किया जा सकता है,
पैसा और Income का फर्क –
हमारे पास आने वाला सभी तरह का पैसा, पैसा हो सकता हैं, लेकिन सभी तरह का आने वाला पैसा , Income नहीं हो सकता,
पैसा हमारे पास बहुत सारे तरीकों से आ सकता है,लेकिन क्या वो हर तरह का पैसा जो हमारे पास आता है, हमारा इनकम है,
तो जवाब है नही,
हमारे पास हर तरह से आने वाला पैसा, Income नहीं होता,
जैसे बैंक से लोन लेने पर भी पैसा आता है,
या किसी दोस्त से उधार लेने पर भी पैसा आता है
या फिर लॉटरी जीतने पर भी पैसा आता है ,
लेकिन क्या इस तरह के पैसो को हम Income कह सकते है ?
जवाब होगा नही,
क्योंकि
इन सभी तरह से जो भी पैसा आ रहा है,
वह निश्चित नहीं होता है, कि कब आएगा और कितना आएगा ,
और ना ही उसके आने की कोई गारंटी होती है,
इसलिए हमारे पास जो भी पैसा आता है,
उसे हम तभी इनकम मानते हैं जब वह निश्चित मात्रा में , निश्चित समय के अंतराल पर हमे लगातार मिलता रहता है,
और इसलिए अगर आपसे पूछा जाए कि इनकम क्या होता है तो इसका उत्तर होगा –
Income वह पैसा है जो हमे लगभग निश्चित मात्रा में एक निश्चित समय के अंतराल पर मिलता रहता है,
जैसे- “जॉब से मिलने वाली सैलरी” या बिज़नेस से होने वाला फायदा, आपका इनकम है,
क्योकि हर महीने हमें अपनी FIXED सैलरी एक निश्चित समय पर मिलने की पूरी पूरी सम्भावना होती है,
आगे बात करेंगे कि Income के कितने प्रकार होते है
पढने के लिए धन्यवाद
अपने सवाल कमेन्ट करके जरुर पूछे
Passive Income क्या होता है
mujhe apka theory bahut achha laga . kya aap mujhe hindi me book bhej sakte hai share market ke jisame yeh sari details ho?
Hi, My Name is Rahul Verma Thanks for giving very helpful information Good Work sir keep it up.